भारत में बह रहा है परिवर्तन का `साइक्‍लोन`: नरेंद्र मोदी

भारत में बह रहा है परिवर्तन का `साइक्‍लोन`: नरेंद्र मोदी

भारत में बह रहा है परिवर्तन का `साइक्‍लोन`: नरेंद्र मोदी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

चेन्‍नई : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार ने शुक्रवार को कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पूरे देश में इस समय परिवर्तन का साइक्‍लोन (चक्रवाती तूफान) बह रहा है और हर जगह यह तेज गति से बह रहा है। उन्हें केंद्र सरकार को बदलने के लिए तमिलनाडु सहित पूरे देश में बदलाव की हवा दिख रही है।

मोदी ने कहा कि चक्रवाती तूफान फैलीन के ओडिश तट से टकराने के बाद ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ पर देश में परिवर्तन रूपी तूफान के रास्‍ते में कुछ भी खड़ा नहीं हो सकता है जोकि देश में समय व्‍यापक रूप से चल रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि फैलीन तूफान इसलिए नहीं ठहर सका क्‍योंकि यहां परिवर्तन रूपी दूसरा तूफान पहले से ही है।

‘सोने की खोज’ के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज सरकार से स्विस बैंकों में कथित रूप से जमा काले धन को वापस लाने का सरकार से अनुरोध किया। मोदी ने यहां एकदिवसीय दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने किसी के सपने के बाद, करीब एक हजार टन सोने के लिए खुदाई शुरू करा दी। आप वह धन वापस ले आइए जो लुटेरों ने स्विस बैंकों में जमा कर रखा है। यह (धन) एक हजार टन सोने की कीमत से ज्यादा होगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने एक साधु के सपने के आधार पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा एक हजार टन सोने की तलाश में कराई जा रही खुदाई की परोक्ष रूप से हंसी उड़ाई। मोदी ने कहा कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ भागों को प्रभावित करने वाले खतरनाक चक्रवात फैलिन ने आशंका के बावजूद ज्यादा बर्बादी नहीं मचाई लेकिन देश में ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए बदलाव का चक्रवात आ गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार को बदलने के लिए तमिलनाडु सहित पूरे देश में बदलाव की हवा दिख रही है।

First Published: Friday, October 18, 2013, 19:03

comments powered by Disqus