Last Updated: Friday, January 10, 2014, 15:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज माना कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब भी पाकिस्तान में है। हम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत ने इस संबंध में यूएस अटार्नी जनरल से बात की है। अमेरिका ने हमें सहयोग का आश्वासन दिया है।
दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में शिंदे ने कहा कि अमेरिका की मदद से दाऊद को पकड़ने की कोशिश भारत सरकार कर रही है। हमें दाऊद के ठिकाने के बारे में कुछ जानकारी हासिल हुई है।
दो दिन पहले ही शिंदे ने कहा था कि दाऊद को ट्रैक किया जा रहा है और उसे भारत लाने की कोशिश की जा रही है। शिंदे ने कहा था कि दाऊद को भारत लाने के लिए सरकार एफबीआई के संपर्क में है। गौरतलब है कि एफबीआई प्रमुख ने दाऊद इब्राहिम को पकड़ने में भारत की मदद का भरोसा दिया है। मुमकिन है कि भारतीय और अमेरिकी जांच एजेंसियों के ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए दाऊद को पकड़ा जाए।
शिंदे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी के एजेंडे को पूरा करने के लिए सरकार अगले महीने संसद के संक्षिप्त सत्र के दौरान भ्रष्टाचार रोधी छह विधेयक पारित कराने का प्रयास करेगी। अगले महीने लेखानुदान पारित कराने के लिए होने वाले संसद सत्र के दौरान इन विधेयकों को पारित कराने का प्रयास किया जाएगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष के बारे में शिन्दे ने कहा, ‘राहुल जी गांधी इन विधेयकों को पारित करने के लिए कार्य करते रहे हैं और ऐसा कोई राजनीतिक फायदा लेने के लिए नहीं बल्कि जनता से किये गये वायदे को पूरा करने के लिए है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोर समूह की बैठक में यह फैसला किया गया है।
जो विधेयक संसद में पेश किये जाने हैं, उनमें सार्वजनिक खरीद विधेयक, भ्रष्टाचार रोकथाम कानून संशोधन विधेयक, व्हिसिल ब्लोअर विधेयक, वस्तुओं और सेवाओं की समय पर आपूर्ति का नागरिकों का अधिकार और उनकी शिकायतों का निपटान विधेयक आदि शामिल हैं।
First Published: Friday, January 10, 2014, 13:46