Last Updated: Monday, February 17, 2014, 20:44
नई दिल्ली : संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पर मंगलवार को चर्चा हो सकती है। संसद भवन परिसर में सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा में 18 फरवरी को तेलंगाना विधेयक पर चर्चा होगी।
उन्होंने आगे कहा कि जो भी इसका विरोध करना चाहते हैं वे संसदीय तरीके से कर सकते हैं। हंगामा और हिंसात्मक विरोध के बीच लोकसभा में गुरुवार को तेलंगाना विधेयक पेश किया गया था। तेलंगाना विरोधी सांसद (एल. राजगोपाल) ने काली मिर्च पाउडर छिड़क दिया जिसे कई सांसद, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और दर्जनों पत्रकार खांसने लगे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल (बीजद), वाम मोर्चा और सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर कहा कि सदन में विधेयक उचित तरीके से पेश नहीं किया गया है इसलिए उसे फिर से पेश किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 20:44