पीएम के चोगम में शिरकत पर आज हो सकता है फैसला

पीएम के चोगम में शिरकत पर आज हो सकता है फैसला

नई दिल्ली : कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आज यह फैसला किए जाने की संभावना है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अगले हफ्ते श्रीलंका में होने वाली राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) में हिस्सा लेना चाहिए या नहीं।

सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें चोगम में शिरकत करने या न करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियां चाहती हैं कि प्रधानमंत्री चोगम में हिस्सा न लें।

केंद्र सरकार इस मुद्दे पर भ्रम की स्थिति में है। एक तबके का मानना है कि चोगम में प्रधानमंत्री की गैर-मौजूदगी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि पर असर पड़ेगा। लिहाजा, भारत को चोगम में हिस्सा जरूर लेना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 7, 2013, 23:00

comments powered by Disqus