Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 09:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अरुणाचल के छात्र निडो तानिया की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। लाजपत नगर में कथित रूप से दुकानदारों ने छात्र को पीटा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दक्षिण-पूर्व के पुलिस उपायुक्त पी. करूणाकरण के प्रत्यक्ष निरीक्षण में एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने छह लोगों की पहचान की है। उनमें से दो किशोर हैं। इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सोमवार को जारी एक बयान में पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस थाने से वापस लाने के बाद दो पुलिस अधिकारियों ने निडो को मौका-ए-वारदात पर नहीं छोड़ा था और दुकानदारों ने दोबारा छात्र की पिटाई नहीं की थी। निडो के रिश्तेदारों और मित्रों ने दावा किया है कि पुलिस वाले छात्र को थाने से वापस लाकर मौका-ए-वारदात पर छोड़ गए थे। बयान के अनुसार, जांच और वीडियोग्राफिक विश्लेषण के दौरान यह बात सामने आयी है कि निडो तानिया को पीसीआर वैन से थाने लाया गया। वहां से उसे जांच के लिए दो पुलिस अधिकारी मौका-ए-वारदात पर ले गए लेकिन उसे दोबारा किसी ने नहीं पीटा।
उधर, दिल्ली पुलिस ने नीडो तानिया पर हमला मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 09:45