Last Updated: Monday, January 20, 2014, 00:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली की इतिहास में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने पूरे कैबिनेट और विधायकों के साथ गृह मंत्रालय पर धरना देंगें। केजरीवाल अपने दो मंत्री सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के कहने पर कार्रवाई नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस के एसीपी और तीन एसएचओ को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय को सोमवार सुबह 10 बजे तक की डेडलाइन दी है।
केजरीवाल के गृह मंत्रालय के बाहर प्रस्तावित धरने को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को नई दिल्ली क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है। इसके चलते किसी भी इलाके में पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं चल सकते।
दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी राजन भगत ने बताया कि सीआरपीसी की धारा-144 के तहत नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो वह वहां के स्थानीय थाना अधिकारी से या स्थानीय पुलिस के उपायुक्त से संपर्क कर सकता है, बजाय इसके कि वह विरोध प्रदर्शन आदि करें।
दिल्ली पुलिस ने यह कदम गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उठाए हैं। हालांकि 26 जनवरी में अभी छह दिन बाकी हैं। शुक्रवार को केजरीवाल ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर मांग की थी कि कानून मंत्री सोमनाथ भारती के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी द्वारा सहयोग न करने के लिए उनपर कार्रवाई की जाए। अपनी मांग नहीं माने जाने पर उन्होंने गृह मंत्रालय के बाहर धरने का ऐलान किया है और पुलिस की यह कार्रवाई उसी का है।
First Published: Monday, January 20, 2014, 00:20