घने कोहरे का कहर, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

घने कोहरे का कहर, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आने और यहां से जाने वाली रेलगाड़ियों का आवागमन गुरुवार की सुबह छाए घने कोहरे के चलते बाधित हुआ। हालांकि वायुयानों की उड़ानें बाधित नहीं हुईं। उत्तर रेलवे ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि चार रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं, जबकि 27 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई।

गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 8.30 बजे के करीब शहर के कुछ हिस्सों में दृश्यता 300 मीटर से भी कम रही। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई)हवाई अड्डे से उड़ानों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।

राजधानी में गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमन 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से एक डिग्री अधिक रहा जबकि अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय के अनुसार, शुक्रवार को भी घना कोहरा रहने की उम्मीद है। राजधानी में सोमवार से कोहरा पड़ रहा है और मौसम कार्यालय के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कोहरे से राहत नहीं होगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 23:13

comments powered by Disqus