मोदी को वीजा से इनकार ‘अपरिपक्व कूटनीति’: बीजेपी

मोदी को वीजा से इनकार ‘अपरिपक्व कूटनीति’: बीजेपी

मोदी को वीजा से इनकार ‘अपरिपक्व कूटनीति’: बीजेपी नई दिल्ली : भाजपा ने नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इनकार करने के लिए आज अमेरिका पर पलटवार करते हुए कहा कि कई जांच में गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ सबूत नहीं मिलने के बावजूद उन्हें दोषी घोषित करना ‘अपरिपक्व कूटनीति है’ और जवाबी कार्रवाई के लिए मिसाल कायम करता है।

भाजपा ने यह हमला गुजरात की एक अदालत के साल 2002 के दंगों में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के एक दिन बाद किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरण जेटली ने कहा कि मुद्दे पर अमेरिकी रख का निर्धारण साफ तौर पर उनकी अवैध अदालत ने किया है।

जेटली ने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिकी रुख का निर्धारण साफ तौर पर अवैध अदालत ने किया है। जांच और दोबारा जांच के बावजूद कोई सबूत नहीं होने पर मोदी को दोषी घोषित करना अपरिपक्व कूटनीति है। जेटली ने कहा कि यह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है। इस अदूरदर्शी अमेरिकी रख का अमेरिका पर उल्टा प्रभाव पड़ने की संभावना है। यह जवाबी कार्रवाई के लिए मिसाल भी कायम करता है। यह समय है जब अमेरिकी दर्शाते हैं कि कैसे उन्होंने खुद को इस असमर्थनीय स्थिति में कैद कर लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को मेरी निजी राय है कि उन्हें अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए। मोदी ने साल 2005 में अमेरिकी वीजा दिए जाने से इंकार किए जाने के बाद आवेदन नहीं किया है।

First Published: Friday, December 27, 2013, 19:38

comments powered by Disqus