चेतावनी मिलने पर भी नीतीश हुए लापरवाह: जेटली

चेतावनी मिलने पर भी नीतीश हुए लापरवाह: जेटली

नई दिल्ली : भाजपा ने पटना में ‘‘हुंकार रैली’’ में हुए बम विस्फोटों को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दावे को सोमवार को गलत बताया कि राज्य सरकार को ऐसे किसी आतंकी हमले की कोई खुफिया चेतावनी नहीं मिली थी। उसने इस बात की जांच कराने की मांग की कि इस षड्यंत्र के पीछे किसका हाथ है।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने यहां कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें इस आतंकी हमले के संबंध में कोई खुफिया चेतावनी नहीं मिली थी। लेकिन यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं लगता।’’
उन्होंने कहा कि खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने 1 अक्तूबर को बिहार के पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न राज्यों को लिखे पत्र में आम चेतावनी जारी की थी कि इंडियन मुजाहिदीन कुछ शहरों पर हमले की योजना बना रहा है।

उनके अनुसार, ‘‘23 अक्तूबर को आईबी ने बिहार पुलिस को खासतौर पर चेतावनी दी कि नरेन्द्र मोदी की पटना रैली को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी निशाना बना सकते हैं।’’ जेटली ने कहा कि खुफिया चेतावनी मिलने के बावजूद नीतीश सरकार ने मोदी रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ‘‘संवेदनहीन, लापरवाह और उदासीन रवैया’’ अपनाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 20:50

comments powered by Disqus