Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 11:46

नई दिल्ली : देवयानी खोबरागड़े प्रकरण को लेकर नाराज भारत ने अमेरिका के साथ भारतीय राजनयिक देवयानी की घरेलू सहायिका संगीता रिचर्ड के परिवारिक सदस्यों को अमेरिका द्वारा जारी किए गए वीजा से संबंधित मामले पर चिंता प्रकट की।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन केरी के साथ सीरिया पर ‘जिनेवा 2’ वार्ता से इतर मुलाकात की। करीब आधे घंटे की यह मुलाकात स्विट्जरलैंड के मांट्रेक्स शहर में हुई। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार खुर्शीद और केरी ने दोनों देशों के राजनयिकों को विशेषाधिकार एवं छूट के लंबित मुद्दों पर गौर करने के लिए संस्थागत व्यवस्थाओं की जरूरत को स्वीकार किया ताकि ऐसे मुद्दों को समयबद्ध तरीके से हल किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 11:46