Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 14:56

न्यूयॉर्क : वीजा धोखाधड़ी के मामले को खारिज करवाने के लिए भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े ने संघीय अदालत का रुख किया है। वहां उनकी ओर से कहा गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से पूर्ण राजनयिक छूट मिली होने की वजह से उनपर निजी तौर से यह मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
खोबरागड़े के वकील डेनियल अशरेक ने 9 जनवरी को न्यूयॉर्क की अमेरिकी जिला अदालत के जज साराह नेटबर्न के समक्ष चार पृष्ठों में ‘निजी तौर पर मुकदमे का अधिकार न होने के चलते मामला खारिज करने का प्रस्ताव’ जमा करवाया।
खोबरागड़े पर वीजा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के आरोप में अभियोग लगाया गया था लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से राजनयिक छूट दिए जाने पर और अमेरिका से चले आने के लिए कहे जाने पर वे 9 जनवरी की रात को जेएफके हवाईअड्डे से एयरइंडिया के विमान में सवार होकर भारत लौट आईं।
First Published: Saturday, January 11, 2014, 14:56