देवयानी पर फैसले का भारत ने किया स्वागत

देवयानी पर फैसले का भारत ने किया स्वागत

देवयानी पर फैसले का भारत ने किया स्वागत नई दिल्ली : अमेरिकी अदालत की ओर से वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी आरोपों को खत्म किये जाने का भारत ने स्वागत किया है। राजनयिक की गिरफ्तारी और कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी लेने के बाद दोनों देशों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि नौ जनवरी के आरोपों के संबंध में हमने फैसला देखा है। यह फैसला स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि ‘वकील इस पर सावधानीपूर्वक गौर करेंगे और पूरा विवरण देखने के बाद ही हम इस पर ज्यादा कुछ कह पाएंगे।

गौर हो कि अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को राहत देते हुए उनके खिलाफ लगे वीजा धोखाधड़ी के अभियोग को खारिज करने की उनकी अर्जी स्वीकार कर ली। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि देवयानी पर जब 9 जनवरी को अभियोग का ब्यौरा आया तब उन्हें पूर्ण राजनयिक छूट प्राप्त थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 12:29

comments powered by Disqus