Last Updated: Friday, June 6, 2014, 17:53
नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने पर अपनी पार्टी के नेताओं की आलोचना का सामना कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर को आज पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सुझाव दिया कि वह अभी झटपट किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें।
दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘ मोदी अवतार 2? झटपट किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें बल्कि देखें एवं इंतजार करें ।’ कांग्रेस ने कल थरूर की ओर से मोदी की प्रशंसा किये जाने से दूरी बनाते हुए इसे उनका निजी विचार बताया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कल थरूर की आलोचना करते हुए उन्हें अपरिपक्व और रंग बदलने वाला करार दिया था। अय्यर ने कहा था कि वह इस बात से क्षुब्ध हैं कि थरूर जैसा बुद्धिमान व्यक्ति इस तरह से झटपट निष्कर्ष तक पहुंच जाता है और ऐसी टिप्पणी करता है।
थरूर ने पिछली रात ट्वीट किया था, ‘ मैं नरेन्द्र मोदी की अपनी पूर्व की सभी अलोचनाओं पर उसी तरह दृढ हूं जिस तरह मैं अभी उनके शब्दों की सराहना कर रहा हूं। उनके भावी कदमों पर नजर रखूंगा।’ इससे पहले एक अमेरिकी समाचार वेबसाइट पर थरूर ने टिप्पणी की थी कि मोदी घृणा के पात्र से आधुनिकता एवं प्रगति के अवतार के रूप में परिवर्तित हो रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 17:53