आप में घमासान, सिसोदिया की चिट्ठी से केजरीवाल-योगेंद्र यादव का झगड़ा खुलकर बाहर आया

आप में घमासान, सिसोदिया की चिट्ठी से केजरीवाल-योगेंद्र यादव का झगड़ा खुलकर बाहर आया

आप में घमासान, सिसोदिया की चिट्ठी से केजरीवाल-योगेंद्र यादव का झगड़ा खुलकर बाहर आयाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मतभेद खुलकर सामने आ गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाए हैं कि वह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं तथा पार्टी के अंदरूनी मामलों को सार्वजनिक कर पार्टी को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इन सब विवादों के बीच, आज सुबह 10 बजे से आप के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है।

सिसौदिया ने लोकसभा चुनाव के बाद हुई पार्टी की हालत का जिम्मेदार योगेन्द्र यादव को ठहराया है। मनीष की एक चिट्ठी मीडिया के सामने आई है। चिट्ठी में मनीष ने मुख्य रणनीतिकारों में शामिल योगेंद्र यादव पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल कुछ साल दिल्ली में ही राजनीति करना चाहते थे और वह लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ थे। इस चिट्ठी में सिसौदिया ने यहां तक आरोप लगाए हैं कि योगेंद्र के रवैये से लगता है कि वे पार्टी को खत्म कर देना चाहते हैं।

यादव के ई-मेल के जवाब में लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा, ‘आपका मुख्य आरोप है कि अरविंद पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) के सुझावों को नहीं सुनते हैं। मैं आपके ई-मेल को पढ़कर आश्चर्यचकित हूं क्योंकि जब तक अरविंद आपसे सहमत थे तब तक वह लोकतांत्रिक थे।’ सिसोदिया हाल में नवीन जयहिंद और योगेंद्र यादव के बीच गतिरोध का जिक्र कर रहे थे जिसके बाद जयहिंद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और बाद में पीएसी की सदस्यता छोड़ दी थी।

मीडिया में आई सिसोदिया की इस चिट्ठी से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी के मुख्य नेताओं के बीच चल रही तनातनी अब सतह पर आ गई गई। सिसौदिया ने योगेंद्र यादव पर न केवल गुटबाजी के आरोप लगाए हैं बल्कि, लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में `आप` के नेतृत्व को गुमराह करने के भी आरोप लगाए हैं।

सिसौदिया ने हरियाणा में पार्टी नेता नवीन जयहिंद और योगेंद्र यादव के बीच चल रहे झगड़े के बारे में भी लिखा है। मनीष के चिट्ठी लिखने का प्रमुख कारण ही इन दोनों के बीच का झगड़ा है।यादव और जयहिंद क्रमश: गुड़गांव और रोहतक लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। यादव जहां हरियाणा के प्रभारी थे वहीं जयहिंद पार्टी के राज्य संयोजक थे।

First Published: Friday, June 6, 2014, 08:26

comments powered by Disqus