Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 20:27
नई दिल्ली : सीमांध्र इलाके से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों ने हैदराबाद को केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की है वहीं तेलंगाना के एक नेता ने इस तरह की किसी भी पहल का विरोध किया है।
आंध्रप्रदेश के बंटवारे पर जीओएम की बैठक में शामिल होने वाले वित्त राज्यमंत्री जेडी सीलम ने कहा कि सीमांध्र के लिए जब तक नई राजधानी नहीं बनती तब तक हमने हैदराबाद को केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश सहित जीओएम के सदस्यों से मुलाकात की।
सीलम ने कहा कि वह राज्य के बंटवारे के बाद हैदराबाद के लिए राज्यपाल की परिषद् के तहत स्थापित किसी भी प्रशासनिक ढांचे के खिलाफ हैं। उन्होंने दावा किया कि समझा जाता है कि हैदराबाद का प्रशासन चलाने के लिए एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने राज्यपाल की परिषद् का सुझाव दिया है। हमने इसका विरोध किया है क्योंकि इस तरह की चीजें पहले विफल रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 20:27