Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 11:29
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एके गांगुली के इस्तीफे पर बीजेपी में मतभेद गहरा गया है। इस मसले पर कल बीजेपी नेता ने सुषमा स्वराज उनके इस्तीफे की बात कही थी जबकि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्विट कर कहा है कि सिर्फ आरोप के आधार पर किसी का इस्तीफा मांगना ठीक नहीं है।
गौर हो कि सोमवार को सुषमा स्वराज ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने एक पोस्ट किया था कि मेरा स्पष्ट तौर पर मानना है कि न्यायमूर्ति ए के गांगुली को पश्चिम बंगला मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’ लोकसभा में विपक्ष की नेता ने अंग्रेजी के मुहावरे के जरिए कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के व्यक्ति को किसी तरह के संदेहों से घिरा हुआ नहीं होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 08:48