दिग्विजय का `मोदी लहर` को लेकर बीजेपी पर प्रहार

दिग्विजय का `मोदी लहर` को लेकर बीजेपी पर प्रहार

दिग्विजय का `मोदी लहर` को लेकर बीजेपी पर प्रहार भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने देश में चल रही कथित नरेन्द्र मोदी लहर पर भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि यदि ऐसा है, तो वह (भाजपा) डा. मुरली मनोहर जोशी सहित अपने सांसदों को उनकी सीटों से टिकट क्यों नहीं दे रही है।

दिग्विजय ने आज एक ट्वीट में कहा है कि यदि देश में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर है, तो भाजपा ने डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नवजोत सिंह सिद्धू और लालजी टंडन जैसे सांसदों को उनकी परंपरागत सीटों से क्यों हटाया है।

सिंह ने सवाल किया कि इनके अलावा जसवंत सिंह को भी क्यों परेशान किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 14:53

comments powered by Disqus