Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 20:42

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हुए हमले को लेकर भाजपा और संघ परिवार पर निशाना साधा और आरएसएस की तुलना रावण से की । सिंह ने सोशल नेटवकि’ग साइट ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘आप के कार्यालय पर भाजपा, संघ कार्यकर्ताओं के हमले की कड़ी निंदा करता हूं । भाजपा हमेशा की तरह अपने आप को अलग कर रही है । यह उनकी रणनीति का हिस्सा है ।’
आरएसएस के कटु आलोचक सिंह ने कहा, ‘संघ के 150 से ज्यादा संगठन हैं और सभी की जड़ें संघ में हैं । एक हाथ हमले करता है और दूसरा हाथ मलहम लगाता है । पार्टी के अनेक चेहरे हैं । क्या यह हमें रामायण के उस चरित्र की याद नहीं दिलाता जिसका एक शरीर और दस चेहरे थे ।’
आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर के बारे में हाल में दिये गये बयान से नाराज एक दक्षिणपंथी समूह हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कल गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित आप मुख्यालय पर हमला किये जाने की घटना के बाद ट्वीटर पर कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी आयी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 16:03