Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 10:27

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार रात गुजरात के पंचमहल सीट से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के दामाद परांजयादित्य सिंह परमार का टिकट रोक लिया।
कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी किए जाने के कुछ घंटों बाद पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने पीटीआई को बताया कि उनका टिकट अभी स्थगित रखा गया है। 59 प्रत्याशियों की सूची में परमार का भी नाम था। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 10:27