राजनयिक छेड़छाड़: बहरीन प्रशासन के साथ मामला उठाया

राजनयिक छेड़छाड़: बहरीन प्रशासन के साथ मामला उठाया

नई दिल्ली : भारत ने मुम्बई में छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे बहरीन के राजनयिक के मामले पर उसकी सरकार के साथ चर्चा की है जिसने कार्यकाल समाप्ति के पश्चात देश वापसी के शीघ्र बाद उसके आचरण पर गौर करने का आश्वासन दिया है।

अपनी हाउसिंग सोसायटी की महिला प्रबंधक के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर राजनयिक मोहम्मद अब्दुलजीज अल खाजा पर मामला दर्ज किया गया था लेकिन राजनयिक छूट की वजह से उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। आधिकारिक सू़त्रों के अनुसार यह मामला विदेश मंत्रालय को भेजा गया। उसने वियना कन्वेंशन के तहत दूतावास के अधिकारियों को प्राप्त राजनयिक छूट को ध्यान में रखकर प्रोटोकॉल और कानूनी संभागों के साथ आंतरिक चर्चा के बाद बहरीन प्रशासन के सामने यह मामला रखा।

सूत्रों के मुताबिक बहरीन ने कहा कि कार्यकाल समाप्ति के बाद देश लौटने पर वह शीघ्र ही राजनयिक के आचरण पर गौर करेगा। मुम्बई पुलिस ने कल कहा था कि दक्षिण मुम्बई की सोसायटी की प्रबंधक के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ एवं गाली गलौज करने पर बहरीन के महा वाणिज्यदूत खाजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनचास वर्षीय महिला प्रबंधक ने शिकायत की थी कि नौ दिसंबर को सोसायटी में मरम्मत के लिए एक एलीवेटर को बंद रखने पर खाजा नाराज हो गए। उन्होंने उनसे शांत रहने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने उनसे बदतमीजी की। खाजा पर भादसं की धारा 354 (छेड़छाड़), धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए शब्द या भावभंगिमा) और धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना) लगाई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 16:24

comments powered by Disqus