Last Updated: Monday, December 23, 2013, 23:04
नई दिल्ली : भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की फरार नौकरानी के परिवार के तीन सदस्यों के विमान के टिकट का भुगतान अमेरिकी उच्चायोग ने उस समय किया था जब पिछले सप्ताह उन्हें यहां से निकालकर न्यूयार्क भेजा गया था। सूत्रों ने बताया कि नौकरानी के पति फिलिप रिचर्ड और उसके दो बच्चों जेनिफर और जतिन को अमेरिकी उच्चायोग के आधिकारिक ट्रैवेल एजेंसी की ओर से टिकट जारी किये गए थे। उन्होंने कहा कि राजनयिक मिशन के नियमों के अनुरूप टिकट पर सेवा कर में 4.50 प्रतिशत छूट दी गई।
नौकरानी का परिवार 10 दिसंबर 2013 को एयर इंडिया के विमान से रवाना हुआ था और इसके दो दिन बाद खोबरागड़े को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड को अमेरिका कानून के तहत निर्धारित न्यूनतम वेतन से कम भुगतान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पांच जुलाई को दिल्ली में खोबरागड़े की ओर से शिकायज दर्ज कराये जाने के बावजूद भी जिस तरह से उनकी नौकरानी के परिवार को भारत से बाहर ले जाया गया उस पर भारत ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
दूसरी ओर अमेरिकी अभियोजक प्रीत भरारा ने बाहर निकालने का बचाव करते हुए कहा था कि भारत में नौकरानी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया उसे चुप कराने और भारत लौटने के लिए मजबूर करने के प्रयासों के तहत किया गया। बहरहाल, टिकटों का भुगतान किये जाने के बारे में अमेरिकी उच्चायोग से कोई जवाब नहीं मिला है और उच्चायोग के प्रवक्ता ने इस बारे में ई मेल का कोई जवाब नहीं दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 23:04