Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 18:45
नई दिल्ली : अमेरिका में भारतीय राजनयिक को हथकड़ी पहनाने और जामा तलाशी करने को लेकर नाराज जदयू ने मंगलवार को कहा कि भारत में अमेरिकी राजनयिकों के साथ ‘जैसे को तैसा’ व्यवहार होना चाहिए। पार्टी ने घटना के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के लिए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भी कोसा।
जदयू सांसद के सी त्यागी ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को नोटिस देकर शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा सदन में उठाने की मांग की है। आज लोकपाल विधेयक पर चर्चा के कारण त्यागी अपना मुद्दा सदन मंौ नहीं उठा सके।
उन्होंने कहा कि वह यह मुद्दा बुधवार को उठाने के लिए फिर से नोटिस देंगे क्योंकि मामला काफी गंभीर है। त्यागी ने कहा कि भारत की ओर से अमेरिका को कड़ा संदेश जाना चाहिए कि यदि हमारे राजनयिकों के साथ ऐसा बर्ताव हुआ तो भारत स्थित अमेरिकी दूतावास में तैनात अधिकारियों की भी जामा तलाशी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी विदेश मंत्री खुर्शीद की भी निन्दा करती है। ‘‘जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अमेरिका में भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरगाडे के साथ हुए बर्ताव के विरोधस्वरूप अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार किया तो खुर्शीद ने उनसे मुलाकात क्यों की।’’
खुर्शीद ने हालांकि भारत आये अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष देवयानी का मुद्दा मजबूती से उठाया। देवयानी 1999 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी हैं।
39 वर्षीय देवयानी को पिछले सप्ताह न्यूयार्क की एक सड़क पर उस समय हिरासत में लेकर सरेआम हथकड़ी लगा दी गयी, जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। उन पर वीजा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। बाद में एक अदालत में खुद को निर्दोष बताने वाली देवयानी को ढाई लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 18:45