पोखरा से नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा शुरू

पोखरा से नई दिल्ली के बीच सीधी बस सेवा शुरू

काठमांडो : नेपाल के पश्विमी इलाके के पोखरा से नई दिल्ली और भोपाल के बीच सीधी बस सेवा आरंभ की गई है।

यहां नई दिल्ली और भोपाल जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था क्योंकि इन दोनों स्थानों के लिए सीधी परिवहन सेवा नहीं थी।

नेपाल की दो ट्रैवेल एजेंसियों भैरहवा स्थित ‘सॉफ्ट एक्सकशन्स टूर्स एंड ट्रैवेल’ तथ पोखरा स्थित ‘न्यू मॉर्डर्न एरा टूर्स एवं ट्रैवेल्स’ ने इस बस सेवा के लिए हाथ मिलाया है।

इन दोनों ट्रावेल एजेंसी का कहना है कि यह बस सेवा नेपाल और भारत के लोगों को रास आ रही है।

हर दिन एक बस पोखरा से दिल्ली के लिए तथा दूसरी तरफ उसी दिन क्लारा से दिल्ली के लिए एक बस रवाना होगी। भोपाल के लिए बस सेवा हफ्ते में एक दिन उपलब्ध रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 21:02

comments powered by Disqus