पाकिस्तान से आतंकी ढांचा ध्वस्त किया जाए : प्रणब

पाकिस्तान से आतंकी ढांचा ध्वस्त किया जाए : प्रणब

पाकिस्तान से आतंकी ढांचा ध्वस्त किया जाए : प्रणबइस्तांबुल : पाकिस्तान पर बरसते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जब तक उसकी धरती से आतंकी ढांचा ध्वस्त नहीं होता, दोनों देशों के बीच बातचीत आगे बढने की गुंजाइश नहीं है।

मुखर्जी ने तुर्की अखबार ‘टुडेज जमान’ को दिये साक्षात्कार में कहा कि हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि आपकी धरती पर आतंकवादी संगठनों द्वारा बनाए गए ढांचों को ध्वस्त किया जाए। भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी कीजिए। आतंकवादियों को भारत के खिलाफ क्रियाकलापों के लिए आतंकवादियों को अपनी धरती का उपयोग मत करने दीजिए।

मुखर्जी ने कहा कि जब तक माहौल नहीं बनाया जाता, आप अन्य गतिविधियों के बारे में बात कैसे कर सकते हैं? इसलिए, हमें आशा है कि जैसा कि नवाज शरीफ ने कहा, वह इसे लागू करने का प्रयास करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि इस विषय पर पाकिस्तान द्वारा ‘गंभीर रूप से प्रयास’ करने चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ ज्यादातर आतंकवादी क्रियाकलाप ‘पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों’ से किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उचित माहौल बनाने की जरूरत है। वास्तविक नियंत्रण रेखा जिस पर संघर्ष विराम हुआ है, उसका उल्लंघन किया गया है। राष्ट्रपति ने दोनों देशों द्वारा अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए उठाए गए कदमों पर खुशी जताई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 14:32

comments powered by Disqus