याकूब मेमन की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश

याकूब मेमन की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से 1993 मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिये गए याकूब अब्दुल रज्जाक मेनन की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हाल ही में भेजी गई सिफारिश महाराष्ट्र सरकार के उस निर्णय पर आधारित है जिसमें दया याचिका खारिज करने की बात कही गई है। भगोड़े आतंकी सरगना टाइगर मेमन के भाई और चार्टर्ड एकाउंटेंट याकूब को 2007 में टाडा अदालत ने उस समय मौत की सजा सुनाई थी जब उसे मुम्बई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट के सिलसिले में आपराधिक साजिश रचने, धन जुटाने और सह आरोपी के साथ इसके बंटवारे का प्रबंधन करने का दोषी ठहराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:44

comments powered by Disqus