भाजपा से मुसलमानों की दूरिया कम होंगी : अंसारी

भाजपा से मुसलमानों की दूरिया कम होंगी : अंसारी

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से पिछले दिनों मुसलमानों के समक्ष माफी की पेशकश किए जाने की पृष्ठभूमि में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘दिल से एक बात’ कही है जिससे मुस्लिम समुदाय के साथ दूरियों में कमी आएगी।

अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा, ‘राजनाथ सिंह हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ऐसे में उन्होंने जो बात कही है, वो पार्टी की तरफ से है। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से कही गई बात है। उन्होंने दिल से बात की है और हमें उम्मीद है कि इससे दूरियों (मुस्लिम समुदाय के साथ) को कम करने में मदद मिलेगी।’

बीते मंगलवार को भाजपा की ओर से यहां मुसलमानों को लेकर ‘नरेन्द्र मोदी मिशन 272 प्लस - मुस्लिमों की भूमिका’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कलेजे पर हाथ रखकर जो भी सवाल हो आप खुद पूछ लेना। बराय मेहरबानी इसे जान लीजिए कि अगर कभी भी, कहीं भी हमारी ओर से कोई गलती या चूक हुई होगी तो, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम शीश झुका कर माफी मांगेंगे।’

सिंह के बयान को भले ही चुनाव से पहले मुसलमानों को लुभाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा हो, लेकिन अंसारी का कहना है कि इसे चुनावी रणनीति से नहीं, बल्कि मुसलमानों के साथ गलतफहमी को दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए। अंसारी ने कहा, ‘अगर कोई यह कहता है कि यह बयान चुनावी फायदे के लिए अथवा सियासी रणनीति के तहत दिया गया है तो मैं इससे सहमत नहीं हूं। उन्होंने दिल से एक बात कही है और इसको सियासी बयान के तौर पर पेश नहीं किया जाना चाहिए।’

यह पूछे जाने पर कि 2002 के दंगों के लिए नरेंद्र मोदी को चुनाव से पहले माफी मांगनी चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘एक ही देश और एक ही व्यवस्था में दो लोगों के लिए अलग-अलग कानून क्यों होंगे? मोदी जी से माफी की मांग करने वाले कांग्रेस से माफी की मांग क्यों नहीं करते?’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 11:53

comments powered by Disqus