Last Updated: Friday, December 20, 2013, 16:11
चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रमुख एम करणानिधि ने पार्टी के भाजपा के साथ जुड़ने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि द्रमुक गठबंधन के मौजूदा साझीदारों के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी। करुणानिधि ने कहा कि कुछ पत्रकारों ने ऐसे तथ्य बताएं है जो गठबंधन बनाने के द्रमुक के आधिकारिक रख से बिल्कुल विपरीत हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेस को तथ्यों को अपने अनुसार तोड़ना मरोड़ना नहीं चाहिए। यह केवल अफसोसनाक ही नहीं बल्कि निंदनीय है। यह पूछने पर कि क्या द्रमुक अकेले चुनाव लड़ेगी, करणानिधि ने कहा कि उनके दल का पहले की कुछ दलों के साथ गठबंधन है और वह उनके साथ चुनाव लड़ेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर द्रमुक प्रमुख ने कहा कि वह इस बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं।
यह पूछने पर कि क्या अभिनेता ने राजनेता बने विजयकांत की डीएमडीके भी उनके गठबंधन में शामिल होगी, उन्होंने कहा, ‘इस बारे में अभी पता नहीं है। यह पूछने पर कि माकपा द्रमुक गठबंधन में जुड़ेगी, करुणानिधि ने कहा, ‘ मुझे इस बात का कोई कारण दिखाई नहीं देता है कि उन्हें क्यों गठबंधन में जुड़ना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 16:11