Last Updated: Friday, January 31, 2014, 09:32

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने संकेत दिए कि पार्टी एमके अलागिरी की मांगों को स्वीकार नहीं कर सकती है। अलागिरी ने मांग की कि संभावित सुलह वार्ता के लिए उनके अनुयायियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई वापस ली जाए।
उन्होंने कहा कि द्रमुक में जो लोग कार्यकारी के सदस्यों या जिला सचिवों के खिलाफ गलत शिकायत करते हैं जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़े तो पार्टी चुपचाप देखती नहीं रहेगी। वह संभवत: अलागिरी के समर्थकों द्वारा द्रमुक नेताओं के खिलाफ शिकायतों का जिक्र कर रहे थे।
अलागिरी ने मांग की कि संभावित सुलह वार्ता के लिए उनके 10 समर्थकों का निलंबन वापस लिया जाए जिसके बाद करूणानिधि ने यह बयान दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 09:32