Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 23:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस पार्टी में समर्थन को लेकर मतभेद और मुखर हो गया है। कांग्रेस के नेता जनार्दन द्विवेदी के बाद केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयराम रमेश ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, आंख मूंद कर समर्थन नहीं देना चाहिए, समर्थन से पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाना चाहिए। इससे पहले मंगलवार को पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा था एक मत ऐसा भी है कि शायद ‘आप’ को इस तरह समर्थन देने का फैसला सही नहीं है। कुछ लोगों का ऐसा मानना है।
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद में कहा, किसी संगठन में मतभेद होते हैं पर अभी आम आदमी पार्टी को हमारा समर्थन है, बाद में क्या होता है हम देखेंगे। उधर मंगलवार पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर सरकार बनाने के लिए ‘आप’ को समर्थन देने के पार्टी के निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। ‘आप’ के दिल्ली में सरकार बनाने के फैसले के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता लगातार यह कहने लगे हैं कि ‘आप’ को समर्थन देने का फैसला उचित नहीं है।
इस सारे अटकलों के बावजूद कांग्रेस के 15 साल के शासन का अंत करते हुए आम आदमी पार्टी को अप्रत्याशित जीत दिलाने वाले अरविंद केजरीवाल शनिवार (28 दिसंबर) को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। यह रामलीला मैदान अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन का आयोजन स्थल रहा है। पार्टी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। आप के नेता कुमार विश्वास ने पत्रकारों को बताया कि हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि हम शनिवार, 28 दिसंबर को शपथ ग्रहण करना चाहते हैं, और उन्होंने हमें अपनी स्वीकृति दे दी। कुमार विश्वास ने आगे बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शनिवार दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगा।
केजरीवाल के घर पर हुई पार्टी नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केजरीवाल इसके पहले गुरुवार को शपथ लेने वाले थे। जानकारी के अनुसार, केजरीवाल शनिवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। इसकी तैयारियां पहले से वहां चल रही हैं। उनके साथ पूरी कैबिनेट भी शपथ ग्रहण करेगी। मेगसेसे पुरस्कार विजेता 45 वर्षीय केजरीवाल और छह अन्य `आप` विधायक इस सार्वजनिक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि केजरीवाल और मुख्य सचिव डीएम सपोलिया की एक बैठक में तय की गई। केजरीवाल के साथ शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल के मंत्रियों के नाम हैं- मनीष सिसौदिया, राखी बिरला, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरीश सोनी और सतेंद्र जैन। इस समारोह में अन्ना हजारे, किरण बेदी, संतोष हेगड़े समेत उन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन से जुड़े रहे हैं।
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 21:31