कुत्ते,बिल्ली,चूहे,सांड वाइल्ड एनिमल नहीं!

कुत्ते,बिल्ली,चूहे,सांड वाइल्ड एनिमल नहीं!

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा कि कुत्ते, बिल्ली, सांड, चूहे आदि खुले में घूमने वाले जानवरों को वन्यजीव की श्रेणी में शामिल करने का कोई विचार नहीं है। पर्यावरण एवं वन मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में संशोधन करने पर विचार कर रही है। इस प्रस्तावित संशोधन में अधिनियम में कुछ परिभाषाओं का परिवर्धन , वन्यजीव में अनुसंधान का विनियमन, अधिनियम के किसी प्रावधान के उल्लंघन संबंधी दंड में वृद्धि, ग्राम सभाओं से परामर्श करने संबंधी प्रावधानों को शामिल करने का विचार है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 13:47

comments powered by Disqus