सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी को `नपुंसक` कहने पर राहुल गांधी नाखुश

सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी को `नपुंसक` कहने पर राहुल गांधी नाखुश

सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी को `नपुंसक` कहने पर राहुल गांधी नाखुशज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी को `नपुंसक` कहे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की भाषा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान मुझे पसंद नहीं है और मैं इसका समर्थन नहीं करता।

राहुल गांधी से जब आज पूछा गया कि क्या वे विदेश मंत्री के बयान का समर्थन करते हैं तो उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने जो कहा वह उसकी सराहना नहीं करते हैं।

कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कहा कि पार्टी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की भाषा के इस्तेमाल का समर्थन नहीं करती। यह भाजपा की भाषा है, लिहाजा कांग्रेस नेताओं को इसस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। राहुल ने जो कहा वह सही है।

इधर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ उस भाषा का इस्तेमाल करेगी जो जनता को स्वीकार्य हो।

गौर हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को फर्रूखाबाद में मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उन्हें `नपुंसक` करार दिया जिसकी सियासी हलकों में काफी आलोचना हुई थी।

मोदी का नाम लिए बिना फर्रूखाबाद से सांसद खुर्शीद ने सवालिया अंदाज में कहा था कि देश के प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा रखने वाला एक व्यक्ति क्यों 2002 के दंगों के दौरान कुछ नहीं कर पाया।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि कुछ लोग आते हैं , हमला करते हैं और चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते । आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं? ’ उन्होंने कहा, ‘ हम तुम्हें (मोदी ) लोगों की हत्या का आरोपी नहीं कहते, हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो । तुम हत्यारों को रोक नहीं सके ।’

(एजेंसी इनपुट के साथ )


First Published: Thursday, February 27, 2014, 12:37

comments powered by Disqus