‘पर्यावरण बनाम विकास’ में नहीं है यकीन: जावडेकर

‘पर्यावरण बनाम विकास’ में नहीं है यकीन: जावडेकर

मुंबई : केन्द्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि नई सरकार पर्यावरण और विकास के सह अस्तित्व को मानती है और `पर्यावरण बनाम विकास’ में उसका यकीन नहीं है।

शनिवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि शहर में मिठी नदी पर एक तटीय सड़क और पुल के निर्माण के प्रस्ताव पर हमारा मंत्रालय प्राथमिकता से विचार करेगा।

उन्होंने कहा कि पारदर्शिता को बढ़ावा देने और प्रक्रिया को तेज करने के लिए पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदनों की ऑनलाइन जमा की सुविधा शुरू की जाएगी।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 08:52

comments powered by Disqus