सांप्रदायिक शक्तियों के साथ न जाएं पासवान: लालू

सांप्रदायिक शक्तियों के साथ न जाएं पासवान: लालू

नई दिल्ली : अपने सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के भाजपा के साथ हाथ मिलाने की अटकलों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि राम विलास पासवान को सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए। लालू प्रसाद ने पासवान से यह अपील तब की जब पासवान से संपर्क करने का उनका प्रयास विफल रहा। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस द्वारा उन्हें पेशकश की जा रही सीटों की संख्या को लेकर लोजपा की पीड़ा कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि उनके बीच बातचीत अभी चल रही है।

लालू ने संवाददाताओं से कहा, वह एक अच्छे आदमी हैं। मुझे पता नहीं उन्हें कौन गुमराह कर रहा है। मैं आपके माध्यम से उनसे अपील करना चाहता हूं कि उन्हें सांप्रदायिक शक्तियों के साथ शामिल नहीं होना चाहिए जो देश को बर्बाद करेंगी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर आशांवित हैं। देश को बचाने के लिए लोजपा और राजद को मिलकर काम करना चाहिए।

राजद नेता ने कहा कि लोजपा और भाजपा के बीच संभावित गठबंधन की खबरों को पढने के बाद उन्होंने पासवान से संपर्क करने का पूरा प्रयास किया लेकिन विफल रहा। लालू ने कहा, मैंने उनके घर फोन किया। उनके निजी सचिव ने कहा कि उसे पता नहीं है कि पासवान कहा हैं। उनका पीए कैसा है जिसे पता ही नहीं है कि उसका बॉस कहां हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 22:35

comments powered by Disqus