मोदी ने समर्थकों से कहा- आगे अब ‘हर हर मोदी’ का नारा न लगाएं

मोदी ने समर्थकों से कहा- आगे अब ‘हर हर मोदी’ का नारा न लगाएं

मोदी ने समर्थकों से कहा- आगे अब ‘हर हर मोदी’ का नारा न लगाएंअहमदाबाद : द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती और विपक्षी दलों के ‘हर हर मोदी’ नारे पर आपत्ति जताए जाने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने समर्थकों से इसका इस्तेमाल नहीं करने की अपील की।

मोदी ने सोशल वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ उत्साही समर्थक ‘हर हर मोदी’ नारे का इस्तेमाल कर रहे थे। मैं उनके उत्साह का सम्मान करता हूं लेकिन उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भविष्य में इस नारे का इस्तेमाल नहीं करें।’ द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने इस नारे पर आपत्ति जतायी थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से कड़ा विरोध दर्ज कराकर उनसे ऐसी ‘व्यक्तिपूजा’ रोकने को कहा था।

शंकराचार्य इस बात को लेकर नाखुश थे कि भगवान शिव की जयजयकार करने के लिए इस्तेमाल पारंपरिक उद्घोष ‘हर हर महादेव’ को ‘परिवर्तित’ करके उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी के प्रचार को ‘चमकाने’ के लिए उसे ‘हर हर मोदी’ कर दिया गया। मोदी वाराणसी के अलावा अपने गृह राज्य वडोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 20:28

comments powered by Disqus