मोदी पर NCP के नरम सुर, कहा- गुजरात दंगे के मुद्दे को खत्म किया जाए

मोदी पर NCP के नरम सुर, कहा- गुजरात दंगे के मुद्दे को खत्म किया जाए

मोदी पर NCP के नरम सुर, कहा- गुजरात दंगे के मुद्दे को खत्म किया जाएज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल ने गुजरात दंगों के मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष मे बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2002 में जो गुजरात दंगों में हुए थे उसपर कोर्ट का आदेश आ चुका है और इसलिए उस आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए। नरेंद्र मोदी पर एनसीपी के नरम रुख को लेकर इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह प्रफुल्ल पटेल की निजी राय है।

कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि गोधरा बाद के दंगों में नरेन्द्र मोदी की कथित संलिप्तता पर किसी भी न्यायिक फैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए और इस पर आगे सवाल नहीं खड़े किए जाने चाहिए ।

केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम उस युग में हैं जब किसी भी मुद्दे पर न्यायिक प्रणाली को न्याय पाने का अंतिम रास्ता मानते हैं और अगर उसने कोई फैसला दिया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए । हम इस पर आगे सवाल खड़े नहीं करेंगे । वह उन सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए कि राज्य में 2002 के दंगों को सरकार भड़का रही थी ।

पटेल ने कहा कि साक्षात्कार में कोई व्यक्ति अपने विचार पेश कर सकता है लेकिन राजनीति सिर्फ नेताओं की सोच पर नहीं बल्कि लोगों की सोच पर भी होती है। राकांपा नेता ने कहा कि तथ्य है कि अगर न्यायिक प्रणाली ने किसी विवाद को अंतिम विराम दिया है तो हमें इसे वहीं रहने देना चाहिए ।

कांग्रेस के एक अन्य सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के नेता और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला भी मोदी विवाद में नहीं पड़ना चाहते । उन्होंने कहा कि मोदी जीतें या हारें लेकिन भारत के लोग निर्णय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा ।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



First Published: Wednesday, January 29, 2014, 15:15

comments powered by Disqus