Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 17:21
नई दिल्ली : लोकसभा में महत्वपूर्ण तेलंगाना विधेयक पारित होते समय सदन में लगे 9 आटोमेटिक कैमरों से सिग्नल नहीं मिल पाने की वजह से लोकसभा टीवी का ‘ब्लैक आउट’ हो गया। एक जांच रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। लोकसभा टीवी पर कल करीब 90 मिनट उस समय सीधा प्रसारण ठप्प (ब्लैक आऊट) हो गया जब विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पारित हो रहा था।
कल दोपहर लगभग 3 बजे जैसे ही तेलंगाना विधेयक को चर्चा के लिए लिया गया और गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने बोलना शुरू किया, सीधा प्रसारण बंद हो गया। लोकसभा टीवी के मुख्य कार्याधिकारी राजीव मिश्रा ने आज बताया कि समस्या इसलिए पेश आई क्योंकि कैमरों के सिग्नल कमरा संख्या-50 में स्थित मिक्सर रूम को नहीं मिल पा रहे थे। यहीं से चैनल को ‘लाइव फीड’ मिलता है।
उन्होंने कहा कि आडियो फीड मिल रहा था लेकिन वीडियो फीड नहीं हासिल हो पा रहा था। लोकसभा टीवी निचले सदन की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण करता है। ब्लैक आउट की अवधि के दौरान चैनल पर ‘सदन की कार्यवाही स्थगित’ संदेश दिखाई दे रहा था। हालांकि ऐसा नहीं था क्योंकि उस समय सदन के भीतर कार्यवाही चल रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 17:21