दुनिया झुकती है, उसे झुकाने वाला चाहिए : नरेंद्र मोदी

दुनिया झुकती है, उसे झुकाने वाला चाहिए : नरेंद्र मोदी

ज़ी मीडिया ब्यूरो

चेन्नई : चेन्नई में कॉलेज छात्रों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया झुकती है, लेकिन इसे झुकाने वाला चाहिए।

कट्टनकुलाथुर में एसआरएम विश्वविद्यालय के डॉ़. टीपी गणेशन ऑडिटोरियम में छात्रों से मुखातिब होकर मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 65 साल में शिक्षा के क्षेत्र पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। अभी भी देश में वैश्विक स्तर के विश्वविद्यालय नहीं हैं। देश की 65 फीसदी आबादी 35 साल से नीचे वालों की है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वह देश में ही माइक्रोसॉफ्ट का निर्माण करें।

मोदी ने छात्र समुदाय से कहा कि भारत को नवीन और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए वह जो चाहें करें। हाल ही में भारतीय मूल के सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने। आप में से ज्यादातर को नडेला जैसी ऊंचाइयों तक पहुंचने का सपना देखना चाहिए। मेरी आपको सलाह है कि वैसा उद्यम यहीं बनाएं। भारत में ही माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और गूगल बनाएं। खुद स्वामी बनें और बाद में उसका प्रबंधन करें। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 23:30

comments powered by Disqus