Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 18:27

अहमदाबाद : द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में लगाये जा रहे ‘हर हर मोदी’ नारे पर आपत्ति जताई है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से कड़ा विरोध दर्ज कराकर उनसे ऐसी ‘व्यक्तिपूजा’ रोकने को कहा है।
दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेताओं के नजदीकी माने जाने वाले शंकराचार्य इस बात को लेकर नाखुश हैं कि भगवान शिव की जयजयकार करने के लिए इस्तेमाल पारंपरिक उद्घोष ‘हर हर महादेव’ को ‘परिवर्तित’ करके उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी के प्रचार को ‘चमकाने’ के लिए उसे ‘हर हर मोदी’ कर दिया गया। मोदी वाराणसी के अलावा अपने गृह राज्य वडोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 18:27