Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 09:33

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तड़के 3 घंटे के अंदर भूकंप के 4 झटके आए। भारतीय मौसम विभाग की खबर के अनुसार, भूकंप का पहला झटका देर रात 12 बज कर 41 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। खबरों के मुताबिक इसके बाद तीन और झटके आए। देर रात 1 बज कर 41 मिनट पर आए झटके की तीव्रता 3.3 थी। इसके बाद 1 बज कर 55 मिनट पर आए झटके की तीव्रता 2.5 और फिर 3 बज कर 40 मिनट पर आए झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 थी।
दूसरे झटके के बाद तो दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्से में लोगों की नींद गायब हो चुकी थी। दिल्ली और एनसीआर में सोमवार की रात भूकंप की रात बनकर ही आई थी। दो झटकों के बाद फिर देश की राजधानी के आसपास के इलाके ने दो और झटके महसूस किए।
भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा गुड़गांव, चंदीगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, बागपत और मुरादनगर में भी महसूस किए गए। दिल्ली में तेज झटके जबकी पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी हल्के झटके महसूस किए गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 08:19