चुनाव आयोग ने `नोटा’ विकल्प को दिया चुनाव चिह्न । EC has given election symbol to NOTA option

चुनाव आयोग ने `नोटा’ विकल्प को दिया चुनाव चिह्न

चुनाव आयोग ने `नोटा’ विकल्प को दिया चुनाव चिह्ननई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल को लेकर ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) विकल्प के लिए चुनाव चिह्न तय कर लिया है। इस विकल्प का चुनाव चिह्न एक आयताकार डिब्बा होगा जिस पर ‘नोटा’ लिखा है।

चुनाव चिह्न तय करने के बाद चुनाव आयोग ने इसे अधिसूचित किया और सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेज दिया ताकि वह इसे लेकर आगे की कार्रवाई करें। इनमें वह पांच राज्य शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से ‘नोटा’ विकल्प शामिल कर मतपत्र प्रकाशित करवाने के लिए कहा गया है। उनसे साथ ही कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: के पैनल पर चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के साथ ही ‘नोटा’ का विकल्प भी प्रकाशित कराया जाए। मतदाताओं को नोटा विकल्प का इस्तेमाल करने की मंजूरी देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के फलस्वरूप चुनाव आयोग आने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल तय आम चुनाव समेत भविष्य के सभी चुनावों में मतदाताओं के लिए ‘नोटा’ विकल्प की व्यवस्था करेगा।

इसके अनुरूप जो मतदाता किसी भी उम्मीददवार को अपना मत नहीं देना चाहते, उनके लिए ईवीएम पर आखिरी उम्मीदवार के नाम के नीचे ‘नोटा’ विकल्प का बटन होगा। हालांकि चुनाव आयोग यह पहले ही साफ कर चुका है कि सर्वाधिक मत पाने वाले उम्मीदवार को ही विजयी घोषित किया जाएगा चाहे नोटा विकल्प को चुनाव में खड़े उम्मीदवारों से अधिक मत मिले हो तब भी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 12:06

comments powered by Disqus