Last Updated: Friday, October 4, 2013, 11:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : चुनाव आयोग राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तिथि की घोषणा आज कर सकता है। इसको लेकर आज चुनाव आयोग की बैठक चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर बाद किसी भी समय चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि आयोग ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक बड़े राज्यों में दो या तीन चरण में जबकि दिल्ली व मिजोरम जैसे छोटे राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे। राज्यों में मतदान संबंधी तिथियों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। संबंधित राज्यों के साथ ही केंद्र सरकार भी चुनावी आचार संहिता के तहत कोई ऐसा फैसला नहीं ले सकेगी, जिससे चुनाव प्रभावित हो सकते हैं।
First Published: Friday, October 4, 2013, 10:46