Last Updated: Friday, March 21, 2014, 18:08
नई दिल्ली : लालफीताशाही पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत चुनाव आयोग ने आज सभी संसदीय सीटों पर ‘एकल खिड़की प्रणाली’ शुरू करने का आदेश जारी किया ताकि लोकसभा चुनावों के दौरान रैलियां या जनसभाएं आयोजित करने के लिए उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को मंजूरी हासिल करने में सहूलियत हो।
सभी मुख्य चुनाव अधिकारियों को जारी निर्देश में आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन अधिकारियों को पार्टियों एवं उम्मीदवारों को रैलियां या जनसभाएं आयोजित करने, चुनाव प्रचार के लिए वाहनों का इस्तेमाल करने तथा विमानों के लिए गैर-वाणिज्यिक हवाई अड्डों और हेलीपैडों का इस्तेमाल करने की मंजूरी देने के लिए ‘एकल खिड़की अनुमति प्रकोष्ठ’ बनाना होगा।
निर्वाचन अधिकारियों को उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों के अनुरोध पर कार्रवाई के लिए अलग से कर्मचारी तैनात करने होंगे। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों के अनुरोध को ‘त्वरित कार्रवाई’ के लिए अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।
राज्य पुलिस एवं जमीन का मालिकाना हक रखने वाली संबंधित एजेंसियों के सक्षम अधिकारी से मंजूरी हासिल करने के बाद उस निर्णय को लिखित रूप में देने या अनुमति जारी करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के एक अधिकारी को अनुमति प्रकोष्ठ पर रहना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 18:08