Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 15:07

नई दिल्ली : कांग्रेस पर राजनीति का ‘साम्प्रदायिकरण’ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से उस खबर पर संज्ञान लेने को कहा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुसलमानों से यह अपील की कि लोकसभा चुनाव में वे बंटे नहीं। सोनिया गांधी ने कल जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल से मुलाकात की थी।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि बुखारी के हवाले से कहा गया है कि सोनिया ने कहा कि मुस्लिम मतों का विभाजन नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों से साम्प्रदायिक और धार्मिक आधार पर मतदान करने की अपील कर रही है। यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है ? यह वोट बैंक की राजनीति है। चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।’’ जावडेकर ने सोनिया पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा से मतदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आप (सोनिया) साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है और दूसरों पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगा रही हैं।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर चुटकी लेते हुए जावड़ेकर ने कहा कि पवार अपने ‘संयम’ के लिए जाने जाते थे लेकिन अब वे भी अपना धर्य खो चुके हैं। पवार ने हाल ही में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा, ‘ हम उनकी (पवार) टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते जो प्रतिदिन बदलते रहते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा और सपा नेता आजम खान पर करारा प्रहार किया और कहा कि ये बाते मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ‘हताशा’ में कही जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जितनी अभद्र भाषा का इस्तेमाल वे करेंगे, यह उतना ही उनके खिलाफ जायेगा क्योंकि लोग मोदी को अपना नेता मान चुके हैं।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर चुटकी लेते हुए जावड़ेकर ने कहा कि पवार अपने ‘संयम’ के लिए जाने जाते थे लेकिन अब वे भी अपना धर्य खो चुके हैं। पवार ने हाल ही में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 15:07