अन्ना के अनशन का आठवां दिन, राहुल को कहा-धन्यवाद

अन्ना के अनशन का आठवां दिन, राहुल को कहा-धन्यवाद

अन्ना के अनशन का आठवां दिन, राहुल को कहा-धन्यवादरालेगण सिद्धि: अन्ना हजारे ने संसद में लोकपाल विधेयक पारित करने के प्रति ‘प्रतिबद्धता’ जताने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद किया है और विधेयक में प्रवर समिति की सिफारिशें शामिल करने की मांग की है।


हजारे ने 15 दिसंबर को राहुल को लिखे पत्र में कहा कि देश को एक मजबूत लोकपाल का इंतजार है। यह पत्र आज मीडिया के लिए जारी किया गया। इस बीच जनलोकपाल विधेयक पारित करने की मांग को लेकर हजारे का अनशन आज आठवें दिन भी जारी है।

हजारे ने राहुल से कहा कि मैं संसद में विधेयक पारित कराने की आपकी प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं। कृपया यह सुनिश्चित करें कि प्रवर समिति ने जिन बिंदुओं को स्वीकृति दी है उन्हें भी विधेयक में शामिल किया जाए।

हजारे ने कहा कि इन बिंदुओं के अलावा यदि संसद अन्य प्रभावी बिंदुओं को भी शामिल करती है तो यह देशहित में होगा। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि अन्ना ने लोकपाल विधेयक पारित करने की तत्काल आवश्यकता को पहचानने के लिए कांग्रेस के राहुल गांधी और भाजपा के अरण जेटली को आभार व्यक्त करने के लिए पत्र भेजा है।इस बीच हजारे के सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया कि हजारे का स्वास्थ्य बिगड़ गया है।

उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को अनशन शुरू होने से अब तक अन्ना का वजन काफी कम हो गया है। हालांकि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रणेता ने राज्यसभा में पेश संशोधित मसौदा लोकपाल विधेयक का स्वागत किया है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘जोकपाल’ विधेयक कहकर खारिज कर दिया है।

हजारे ने कहा कि मैं इसे पूरी तरह स्वीकार करता हूं। यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो मैं अनशन समाप्त कर दूंगा। इस विधेयक से देश के गरीब लोगों का हित होगा। केजरीवाल ने विधेयक और हजारे की स्वीकृति का विरोध करते हुए कहा है कि मैं बहुत हैरान हूं। अन्ना सरकारी लोकपाल विधेयक को कैसे स्वीकार कर सकते हैं? सरकारी लोकपाल ‘जोकपाल’ है। उन्हें कौन गुमराह कर रहा है? हजारे ने समाजवादी पार्टी से अनुरोध किया है कि वह अपना समर्थन विधेयक को दे। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी दल इसे समर्थन देंगे और यह पारित हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 12:46

comments powered by Disqus