चुनाव 2014: आम चुनाव की नामांकन तारीख

चुनाव 2014: आम चुनाव की नामांकन तारीख

चुनाव 2014: आम चुनाव की नामांकन तारीखनई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने बुधवार को 16वें लोकसभा चुनावों के मतदान की समय-सारिणी घोषित कर दी। लोकसभा चुनाव नौ चरणों में होंगे।

चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक, सात अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान की नामांकन की अंतिम तिथि 21 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2014 है।

नौ अप्रैल को होने वाले मतदान के दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2014 है।

तीसरे चरण में मतदान 10 अप्रैल को होगा। इसकी नामांकन प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग के नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2014 है। दूसरे भाग के नामांकन की अंतिम तिथि 20 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2014 है।

चौथे चरण का मतदान 12 अप्रैल को होगा, जिसके नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2014 है।

पांचवे चरण में 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2014 है।

छठे चरण का मतदान 24 अप्रैल को होगा, इसके नामांकन की अंतिम तिथि पांच अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है।

सातवें चरण में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।

आठवें चरण में सात मई को होने वाले मतदान के नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2014 है।

नौवें और अंतिम चरण का मतदान 12 मई को होगा, इसके नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 13:13

comments powered by Disqus