Last Updated: Friday, November 1, 2013, 00:04

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके उस बयान को लेकर नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है।
आयोग ने निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद 23 अक्तूबर को राजस्थान के चुरू तथा 24 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में राहुल द्वारा दिए गए भाषणों की जांच की चुनाव आयोग ने राहुल से कहा है कि वह सोमवार तक इसका स्पष्टीकरण दें कि प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए।
आयोग ने राहुल को भेजे नोटिस में कहा, ‘भारतीय निर्वाचन आयोग आपसे चार नवंबर, 2013 को दिन में 11:30 बजे तक इसका स्पष्टीकरण देने को कहता है कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।
चुनाव आयोग ने कहा कि तय अवधि के भीतर जवाब नहीं मिलने पर यह माना जाएगा कि राहुल के पास जवाब में कहने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में आयोग आगे बिना किसी संज्ञान के उचित कार्रवाई आरंभ करेगा। भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सांप्रदायिक आधार पर वोट की अपील करके और विभिन्न समुदायों के बीच घृणा पैदा करने का प्रयास करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था। इसमें मांग की गई थी कि कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर दी गई मान्यता को वापस लिया जाए और राहुल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की जाए। इंदौर में चुनावी सभा के दौरान राहुल ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों से संपर्क कर रही हैं ताकि उन्हें आतंकवाद से जोड़ सकें। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 00:04