Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 16:18
चेन्नई : तमिलनाडु की 39 सीटों और पड़ोसी पुडुचेरी की एकमात्र सीट की चुनावी प्रक्रिया के बारे में चुनाव अधिकारियों ने आज अधिसूचना जारी कर दी जहां 24 अप्रैल को मतदान होना है।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल निर्धारित की गई है जबकि नामांकन पत्रों की जांच सात अप्रैल तक होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल निर्धारित की गई है। मतगणना 16 मई को होगी। तमिलनाडु में बहुकोणीय मुकाबला हो रहा है। अन्नाद्रमुक और कांग्रेस जहां अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है, वहीं भाजपा और द्रमुक के गठबंधन के आधार पर चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है।
भाकपा और माकपा संयुक्त रूप से 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण अन्नाद्रमुक से गठबंधन टूट गया था। बहरहाल, तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) प्रवीण कुमार ने कहा कि जब से आचार संहिता लागू हुई है तब से 20 करोड़ रूपये नकद और अन्य सामान जब्त किये गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 16:18