Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 09:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: माना जा रहा है कि 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनावों का तारीख का आज चुनाव आयोग ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग आज इस सिलसिले में शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह (7 से 10 अप्रैल) से मई के बीच होने की संभावना है, जो सात चरणों में हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने गरमी की वजह से कार्यक्रम को आगे बढ़ाने या सीमित करने के सुझाव को खारिज कर दिया है। आयोग द्वारा पिछले महीने बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में इस तरह की मांगें उठी थीं।
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतदान शुरू होने की तारीख संभवत: 7 से 10 अप्रैल के बीच हो सकती है। फिलहाल सात चरणों का विचार है जिसे कम करके छह चरणों तक सीमित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। गौर हो कि 2009 के लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच पांच चरणों में हुए थे।
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 09:13