Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 15:12
नई दिल्ली : देश और दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी के उभरने को ‘चेतावनी और चुनौती’ मानते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि इससे व्यवस्था के प्रति और बड़े दलों के खिलाफ लोगों का गुस्सा झलकता है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यह भी कहा कि ‘‘इस तरह की अराजकता आदर्श व्यवस्था का निर्माण नहीं कर सकती।’’ अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कितनी अजीब बात है कि एक राज्य के नेता ने अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत दबाव के कारण भाजपा में अन्य लोगों पर अपना नेतृत्व थोप दिया है।
कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा, ‘‘किसी दूसरी पार्टी या अन्य नेता के आंतरिक मामलों पर इससे ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होगा।’’ उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संबंध में कहा, ‘‘जो यहां जीते हैं उनकी कोई विचारधारा नहीं है। वे लोगों के बीच नाराजगी के चलते जीत गये। यह बड़े दलों के प्रति जनता की नाराजगी की जीत है।’’ द्विवेदी ने कहा, ‘‘यह आम नागरिकों की व्यवस्था से शिकायतों की जीत है। यह एक चुनौती है, चेतावनी है। इसे इसी तरह स्वीकार किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि कांग्रेस समेत सभी दल अब इस बात को मान रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्य और सांप्रदायिकता विरोधी मूल्य जीवंत हैं।
कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की नाकामी के बारे में पूछे जाने पर द्विवेदी ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में कुछ दिक्कतें रहीं लेकिन बड़ी समस्या यह है कि हमने पूरे समाज को ध्यान में रखते हुए नये नेतृत्व का निर्माण करने का प्रयास नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 15:12