सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने की नियमन की मांग

सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने की नियमन की मांग

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से सोशल मीडिया पर कारगर नियमन को सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग की है। चुनाव आयोग को भेजे एक पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अनेक व्यक्ति और समूह अपने राजनीतिक विरोधियों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बदनाम करने के इरादे से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को लिखे एक पत्र में कहा कि इस तरह के कार्य चुनावों के उचित एवं सुचारू संचालन में हस्तक्षेप करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्रियों को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया।

मित्तल ने कहा, ‘यह जगजाहिर तथ्य है कि व्यक्ति और समूह राजनीतिक दलों, उनके उम्मीदवारों और नेताओं से संबंधित आपत्तिजनक सामग्रियां इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं जो कानून के तहत स्वीकृति योग्य नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 20:52

comments powered by Disqus